Hyderabad Encounter :सीन रिक्रिएट, हमला और फिर Encounter,जानें पूरा घटनाक्रम | वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 15,509

In Hyderabad, the assault of a female doctor and then the accused who murdered her has been piled into a police encounter. On Friday morning, when the whole country was getting up to sleep, the news came that the four accused had collapsed in an encounter with the police. Let me tell you that this encounter between the police-accused took place at the same place where these accused had gang-raped the female doctor. What was the whole incident of the night, know the whole incident.

हैदराबाद में महिला डॉक्टर का रेप और फिर उसकी हत्या कर देने वाले आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह जब पूरा देश सो कर उठ ही रहा था, तभी खबर आई कि पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर हो गए हैं. बता दें कि पुलिस-आरोपियों के बीच ये मुठभेड़ उसी जगह हुई जहां पर इन दरिंदों ने महिला डॉक्टर से गैंग रेप किया था.गुरुवार की देर रात पुलिस और इन आरोपियों के बीच ऐसा क्या हुआ, जो इनका एनकाउंटर हो गया. रात की पूरी घटना क्या रही,जानिए पूरा घटनाक्रम

#Hyderabad #HyderabadDoctorCase #PoliceEncounter

Videos similaires